Monday, April 27, 2015

21 "इस तरह देखा न कर"

तरह देखा न कर

सच कहूँ तो मुस्कराकर, इस तरह देखा न कर,
अपनी' ये नजरें झुकाकर, इस तरह देखा न कर।।

देखना जो चाहती है, देख ले बस दूर से,
आँख से आँखें मिलाकर, इस तरह देखा न कर।।

कानाफूसी' चल रही है, हर गली में आजकल, 
मजनुओं का दिल जलाकर, इस तरह देखा न कर।।

आपके घर के बगल में, मनचले भी लोग हैं,
हर किसी से दिल लगाकर, इस तरह देखा न कर।।

है नहीं तुझको पता, कि लोग कितना चाहते,
मर मिटेंगे लड़-लड़ाकर, इस तरह देखा न कर।।

इस तबस्सुम इस हँसी पर, जान जाती है निकल,
दाँत से उँगली दबाकर, इस तरह देखा न कर।।

आग पानी में लगा, देगा तुम्हारा  तन-वदन,
झील के जल में समाकर, इस तरह देखा न कर।।

जाग जायेगी तमन्ना, इन बुतों में एक दिन,
तू इन्हें नज़दीक जाकर, इस तरह देखा न कर।।

कौन क्षण नीयत बदल ले, रूप तेरा देखकर,
आइने को पास लाकर, इस तरह देखा न कर।।

कल जिसे देखा था' तूने, हो गया वो बावला,
हसरतें दिल में जगाकर, इस तरह देखा न कर।।

कातिलाना ये नज़र, पत्थर के दिल को चीर दे,
इस तरह नजदीक आकर, इस तरह देखा न कर।।

रणवीर सिंह (अनुपम)
*****


पुरानी 

मापनी-2122    2122    2122   212

सच कहूँ तो मुस्कराकर, इस तरह देखा न कर,
अपनी' ये नज़रें झुकाकर, इस तरह देखा न कर।।

देखना जो चाहती है, देख ले बस दूर से,
किन्तु आँखों में समाकर, इस तरह देखा न कर।।

कानाफूसी' चल रही है, हर गली में आजकल, 
दाँत से उँगली दबाकर, इस तरह देखा न कर।।

कौन क्षण नीयत बदल दे, रूप तेरा देखकर,
आइने को  सज-सँवरकर, इस तरह देखा न कर।।

आग पानी में लगा, देगा छरहरा तन-वदन,
झील के भीतर उतरकर, इस तरह देखा न कर।।

तेरे घर के भी बगल में, मनचले कुछ लोग हैं,
मशवरा है, हर किसी को, इस तरह देखा न कर।।

है नहीं तुझको पता, कि लोग कितना चाहते,
लड़-मरेंगे एक दिन ये, इस तरह देखा न कर।।

कल जिसे देखा था' तूने, हो गया वो बावला,
प्यार के मारे हुओं को, इस तरह देखा न कर।।

कातिलाना ये नज़र, पत्थर के दिल को चीर दे,
मेरा' तो नाजुक जिगर है, इस तरह देखा न कर।।

रणवीर सिंह (अनुपम)

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.