अब तमन्ना नहीं है मुझे हार की,
ना ही है आरजू दिल में बाज़ार की,
मंदिरों की भी चाहत न यूं तो मुझे,
ना हसीनों के बालों में गूँथो मुझे॥
ना ही है आरजू दिल में बाज़ार की,
मंदिरों की भी चाहत न यूं तो मुझे,
ना हसीनों के बालों में गूँथो मुझे॥
उन स्वागत द्वारों पे मत टांगना,
भ्रष्ट नेता जहां से गुजरते फिरें,
ऐसी गर्दन की भी चाह मुझको नहीं,
देश हित में जो कटने को तन न सके॥
भ्रष्ट नेता जहां से गुजरते फिरें,
ऐसी गर्दन की भी चाह मुझको नहीं,
देश हित में जो कटने को तन न सके॥
जो कि तूफान थे, देश की शान थे,
ना ख़्वाहिश थी जिनको कफन के लिए,
तोड़कर फेंकना उस समाधी पे बस,
हँस के जो मिट गये हैं वतन के लिये॥
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
ना ख़्वाहिश थी जिनको कफन के लिए,
तोड़कर फेंकना उस समाधी पे बस,
हँस के जो मिट गये हैं वतन के लिये॥
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
387. मत हसीनों के बालों में
मत हसीनों के बालों में गूँथो मुझे।
अब तमन्ना नहीं है मुझे हार की।
मंदिरों की भी चाहत न यूं तो मुझे।
ना ही है आरजू दिल में बाज़ार की।
ऐसे द्वारों पे जाकर के मत टाँगना।
जिनसे भ्रष्टों की रैली गुजरती फिरे।
ऐसी गर्दन की भी चाह मुझको नहीं।
देशहित में जो कटने से डरती फिरे।
जो कि तूफान थे, देश की शान थे।
थी ख़्वाहिश न जिनको कफन के लिए।
तोड़कर फेंकना उस समाधी पे बस।
हँस के जो मिट गये हैं वतन के लिए।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
29.07.2017
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.