अभी मुख भी नहीं देखा, फ़कत पैरों को देखा है,
पड़ा तब से है चरणों में, अभी तक होश न आया।।
पड़ा तब से है चरणों में, अभी तक होश न आया।।
अभी क़दमों की चालों के, सिवा उसने न कुछ देखा,
तभी से लड़खड़ाता है, अभी तक होश न आया।।
तभी से लड़खड़ाता है, अभी तक होश न आया।।
फ़कत आँखों से' पीकर के, हुआ मदहोश इस तरह,
कहीं प्याला, कहीं है वो, अभी तक होश न आया।।
कहीं प्याला, कहीं है वो, अभी तक होश न आया।।
किसी ने चुपके से जाकर, उसे बिस्तर पे देखा था,
पकड़ कर रह गया बिस्तर, अभी तक होश न आया।।
पकड़ कर रह गया बिस्तर, अभी तक होश न आया।।
बनाकर उसका बुत उसने, नज़र भर जिस घड़ी देखा,
तभी से बुत बना बैठा, अभी तक होश न आया।।
तभी से बुत बना बैठा, अभी तक होश न आया।।
गयी वो ताज देखन को, मगर जब ताज ने देखा,
खड़ा खामोश है तब से, अभी तक होश न आया।।
खड़ा खामोश है तब से, अभी तक होश न आया।।
बड़े मगरूर रहते थे, जो अपने हुश्न के ऊपर,
हमारे यार को देखा, अभी तक होश न आया।।
हमारे यार को देखा, अभी तक होश न आया।।
कयामत हुश्न है उसका, जो देखे वो बहक जाये,
उसे जिसने भी देखा है, उसी को होश न आया।।
बिना परदे के गर देखूँ, न जाने फिर क्या होगा,
फकत परदे में देखा था, अभी तक होश न आया।।
*****
फकत परदे में देखा था, अभी तक होश न आया।।
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.