Sunday, July 28, 2019

814. नहिं काँवड़ हैं नहिं कावड़िए (मुक्तक)

814. नहिं काँवड़ हैं नहिं कावड़िए (मुक्तक)

नहिं काँवड़ हैं, नहिं कावड़िए, पहले-सा दिखे नहिं दमखम है।
सब शिविर पड़े सूने-सूने, सड़कों से गायब बम-बम।
पैरों में कमर में नहिं घुँघुरू, पायल भी नहीं, नहिं छम-छम है।
लगता  है  भाँग-धतूरे  का, इस  बार असर कुछ कम-कम है।

रणवीर सिंह 'अनुपम'
27.07.2019
*****

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.