796. पानी-पैसा कीमती (कुंडलिया)
पानी - पैसा कीमती, मत करिए बर्बाद।
इनके बिन यह जिंदगी, रह न सके आबाद।
रह न सके आबाद, जान पर संकट आए।
जब नहिं हों ये साथ, मनुज को कौन बचाए।
पानी बिन चल सके, नहीं दो दिन ज़िंदगानी।
मत करिए बर्बाद, बचाओ पैसा - पानी।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
09.07.2019
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.