668. क्या कहूँ कितना कहूँ (मुक्तक)
क्या कहूँ कितना कहूँ कैसे कहूँ, कब-कब कहूँ।
चाहता जो वह बता मैं, बात वो तब-तब कहूँ।
गर तुझे तकलीफ है तो, बंद कर लेता जुबां।
क्यों बिदक जाता सनम तू, सत्य मैं जब-जब कहूँ।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
01.01.2019
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.