वर्षा ऋतु
पूरब से काले घन, उमड़-घुमड़ चले,
गड-गड़ करत नगाड़े से बजात हैं।
बाल-बालिकाओं का न, पूछो अजी हाल अब,
नर-नारी, पशु-पक्षी, सबको डरात हैं।
काले-भूरे मेघ सब, सावन में मस्त दिखें,
नीर को समेटे उर, फूले न समात हैं।
जैसे हो पुरुष निज, भामिनी को लिपटाये,
चपला को अंक भरे, नेक न लजात हैं।।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.