Sunday, October 04, 2015

104. तुमने न भूख देखी

तुमने न भूख  देखी, देखा न  बेकली  को,
देखा कभी न मेरी, जीवन की' बेबसी को,
नारे न  तुम लगाओ, हमको न यूँ बनाओ,
देखा करीब से है, हमने भी' ज़िन्दगी को।।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.