मनहरण घनाक्षरी (बसंत)
आया है बसंत देखो, शीत का है अंत देखो,
पर मेरे विरहा का, अंत न दिखात है।
जब से गए हैं पिया, आने का न नाम लिया,
सोच-सोच आली मेरा, मन घबरात है।
कोयल के मीठे बोल, सुन जाये जिया डोल,
पपीहा की पिउ-पिउ, दिल को ज़रात है।
मधुमास ऋतु छाई, तन लेत अँगड़ाई,
पिया बिना सखि मोहे, कछु न सुहात है।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.