Sunday, February 07, 2016

199. बात हम जब भी करें तो

मापनी - 2122    2122    2122    212

बात हम जब भी करें तो, सोच  करके  ही करें।
आसमां  से  पूर्व  बातें,  हम  धरातल  की  करें।
वीरता की  शौर्यता  की, बात  है  अच्छी  मगर।
बात इसके साथ भारत, के अमन  की भी करें।।

रणवीर सिंह (अनुपम)
*****

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.