ठंड आ गई है अब, आते छा गई है अब,
अपना असर हम, सबको दिखात है।
जामें खूब भूख लगे, अति प्यारी धूप लगे,
पूड़ी औ पराठा कोई, दाल भात खात है।
कोहरे की मार कहीं, और है तुषार कहीं,
देख-देख कृषक का, मन घबड़ात है।
हिंद का किसान लोगों, हिंद की है जान लोगों,
नंगे तन ग्रीष्म-शीत, सब सह जात है।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.