करवा चौथ
सारा दिन निराहार, घर के करे है कार,
चारो ओर प्रीत रूपी, मधु को है घोलती।।
मुखड़े पे हास लिए, आस औ विश्वास लिए,
मन में उमंग लिए, हँसती है बोलती।।
सजधज हो तैयार, करके सभी श्रृंगार,
मन में पिया की छवि, खुश हो के डोलती।।
मॉंग ये सिंदूरी रहे, पति से न दूरी रहे,
चाँद को निहार कर, भीष्म व्रत खोलती।।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.