Friday, November 13, 2015

139. इस जमीं से आसमां तक

इस  जमीं से आसमां  तक, आप ही  के चर्चे हैं,
आपकी  कातिल  नजर से, इश्क  वाले  डरते हैं,
तेरे दर की देख रौनक, दिल की धड़कन रुक गई,
अब  नहीं  आसां मुहबब्त, इसमें लाखों खर्चे हैं॥
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.