374. नंगा, नंगा होत है (कुण्डलिया)
नंगा, नंगा होत है, मत करना तकरार।
नंगों के मुँह मत लगो, कह दे जो दो-चार।
कह दे जो दो-चार, उसे हँसकर सुन लेना।
हाँ-हाँ करते रहो, ज्ञान मत इसको देना।
करके तर्क-वितर्क, कभी मत लेना पंगा।
परमेश्वर से बड़ा, धरा पर होता नंगा।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
06.07.2017
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.