पिछले चार वर्षों में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में मुस्लिमों और दलितों की हत्याओं और उन पर हो रही अत्याचार की घटनाओं में बाढ़ आ गयी है। अत्याचारियों और गुंडों को प्रशासन का कोई भय नहीं है प्रशासन।
हाल ही में 11फरवरी 2018 को उत्तर प्रदेश राज्य के इलाहाबाद शहर के कालिका रेस्टोरेंट में इलाहाबाद डिग्री कालेज में एलएलबी कर रहे एक दलित छात्र, दिलीप सरोज की कुछ सवर्ण छात्रों ने सरेआम ईंटों डंडों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। ऐसी घटनाएं बार-बार हो रहीं हैं और सरकारें चुपचाप मूकदर्शक बनी रहकर पुलिस कार्यवाही का ढिढोरा पीटती रहती हैं।
518. क्यों आखिर चहुँओर है (कुण्डलिया)
क्यों आखिर चहुँओर है, हत्याओं का दौर।
मुस्लिम-दलितों के लिए, नहीं सुरक्षित ठौर।
नहीं सुरक्षित ठौर, जुल्म क्यों इन पर होते।
हुक्मरान चुपचाप, मजे से घर में सोते।
को प्रश्रय दे रहा, बढ़ रहीं घटनाएं क्यों।
कमजोरों की रोज, हो रहीं हत्याएं क्यों।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
16.02.2018
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.