441. बातें सुन-सुन खुश होत रहे (मुक्तक)
बातें सुन-सुन खुश होत रहे, सब कष्ट सहे हम हँस-हँस के।
कछु नाहिं मिलो पर नाथ हमें, बातों में तुम्हरी फँस-फँस के।
हम टूट गए हम हार गए, किस्मत के धागे गस-गस के।
उल्टे तुम मार रहे चाबुक, श्रीमान हमीं पर कस-कस के।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
08.11.2017
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.