चारो ओर छाया फ़ाग, तन में लगी है आग,
विरहा में जल रही, और न जलाइये।
अपने पिया के संग, सखी करे हुड़दंग,
आ के मेरी पीर हरो, अंग से लगाइये।।
बस में नहीं है गात, मन भी सुने न बात,
आप में रमा है इसे, आप ही मनाइये।।
याद करूँ दिन-रात, कुछ भी नहीं सुहात,
पिया-पिया बोले जिया, आप चले आइये।।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.