416. टीवी - बीबी में यही (कुण्डलिया)
टीवी - बीबी में सखे, बहुत बड़ा है फर्क।
एक रहे कंट्रोल में, दूजी रहे सतर्क।
दूजी रहे सतर्क, आँख हरदम दिखलाए।
बात-बात पर रौब, दिखा छाती पर आए।
फिर भी पति की जान, शान होती है बीबी।
बीबी जब हो संग, तभी भाती है टीवी।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
23.09.2017
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.