मापनी - 2122 2122 2122 212
आम जनता को लड़ानेे, से भला होगा नहीं।
दुश्मनों कें गीत गाने, से भला होगा नहीं।
धर्म, मजहब, प्रान्त, भाषा याद रखना ठीक है,
पर वतन को भूल जाने, से भला होगा नहीं।
घूसखोरी से कमा लो, पर समझ लो आप ये,
देश को यूँ लूट खाने, से भला होगा नहीं।
है जरूरत आम, जामुन, पीपलों की, नीम की,
इन बबूलों को उगाने, से भला होगा नहीं।
छोड़कर तुलसी, गिलोई, नाँगफलियाँ मत उगा,
कैक्टस घर में लगाने, से भला होगा नहीं।
दोस्ती अच्छी नहीं है, दुश्मनों से इस तरह,
आने' जाने घर बुलाने, से भला होगा नहीं।
आज तक जग ने कभी भी, बात निर्बल की सुनी?
हर समय यूँ गिड़गिड़ाने, से भला होगा नहीं।
दुश्मनों को उनके' घर में, मारने की बात कर,
सैनिकों को यूँ मराने, से भला होगा नहीं।
जो तरक्की चाहते हो, हर किसी की सोचिये,
सिर्फ बिजनिस को बढ़ाने, से भला होगा नहीं।
पेट जो भरता सभी का, बात उसकी भी करो,
सिर्फ हमदर्दी जताने, से भला होगा नहीं।
आदमी हो आदमी की, फिक्र करना सीखिये,
मंदिर मस्जिद को बनाने, से भला होगा नहीं।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.