आप यहाँ पर जीवन के विभिन्न पहलुओं पर स्तरीय रचनाएँ पढ़ सकते हैं।
Sunday, August 14, 2016
273. अंग्रेजी तोपों के सम्मुख (मुक्तक)
लावणी छंद
अंग्रेजी तोपों के सम्मुख, जिनने सीना तान दिया।
आजादी की खातिर जिनने, निज प्राणों का दान दिया।
उन मतवाले वीरों की उस, कुर्बानी का ध्यान रहे।
हाथ तिरंगा औ होंठों पर, भारत का जयगान रहे।।
रणवीर सिंह (अनुपम)
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.