535. संरक्षण तुमको मिला (कुण्डलिया)
संरक्षण तुमको मिला, जी भर करिये लूट।
लूटन-पीटन की तुम्हें, मिली हुई है छूट।
मिली हुई है छूट, बैंक बेखटके लूटो।
बाँध-बूँध संपत्ति, देश से इक दिन फूटो।
नेताओं के संग, राष्ट्र का करिये भक्षण।
तुमको किसकी फिक्र, प्राप्त जब है संरक्षण।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
05.03.2018
*****
फूटो-भाग आओ
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.