550. कर्नाटक को देखकर (कुण्डलिया)
कर्नाटक विधान सभा चुनाव 2018 के परिणाम (भाजपा-104, कांग्रेस-78, जेडीएस-38 अन्य-2) आने के बाद और उसके बाद महामहिम राज्यपाल की ओर से बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता मिलने के बाद, हो रही उठा-पटक पर एक कुण्डलिया छंद।
कर्नाटक को देखकर, सबके सब हैं मौन।
ड्योढ़ों का कद हो गया, पौवा, अद्दा, पौन।
पौवा, अद्दा, पौन, हुए सब धर्माचारी।
जोड़ - तोड़ में लगे, छोड़ मर्यादा सारी।
सत्ता सुख के हेतु, खींचतानी का नाटक।
क्रय-विक्रय का दर्द, सहेगा अब कर्नाटक।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
17.05.2018
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.