बंदर पकड़न हेतु जब, निकला इक फरमान।
गधी, गधे से यूँ कहे, भाग चलो श्रीमान।
भाग चलो श्रीमान, सुरक्षित गलि-कूची में।
दर्ज न कर दें नाम, कहीं बंदर सूची में।
उम्र गुजर जायेगी, सारी जेल के अंदर।
साबित नहिं कर सकें, गधे हैं या हम बंदर।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.