618. भोलों का है नहीं गुजारा (मुक्तक)
भोलों का है नहीं गुजारा, भोले बनकर मत रहना।
सहने की भी सीमा होती, उससे ज्यादा मत सहना।
नदिया-नालों के वादों पर, हाँ जी, हाँ जी मत कहना।
मंदिर-मस्जिद की बातों पर, भावों में आ मत बहना।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
28.10.2018
*****
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.