दिल तुम्हारा हो गया है, और तुमसे प्यार है।
ज़िंदगी में तुम नहीं तो, ज़िंदगी बेकार है।
पूछ मत हालत मेरी अब, ये बयां होती नही,
बिन तुम्हारे ज़िंदगी, हर पल मेरी दुश्वार है।
नाव ये तेरे भरोसे, डाल दी तूफान में,
तू ही है इसकी खिवैया, तू ही अब पतवार है।
क्या कहूँ, कितना कहूँ, कैसे कहूँ इस प्यार को,
तेरा हूँ बस सिर्फ तेरा, तेरा ही अधिकार है।
रणवीर सिंह 'अनुपम'
*****